उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

23 ग्राम प्रधान 08 क्षेत्र पंचायत 01 जिला पंचायत सदस्य जीते

खबर सागर

23 ग्राम प्रधान 08 क्षेत्र पंचायत 01 जिला पंचायत सदस्य जीते

संवाद सूत्र, नैनबाग – विकास खण्ड जौनपुर थत्यूड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच 16 टेबलों पर 10 राऊड़ की मतगणना जारी है। जिसमें अभी तक16 प्रधान,05 क्षेत्र पंचायत व 01जिपं वार्ड भुस्ती से सीता मनवाल जीती।

गुरुवार को राजकीय इंटर कालेंज थत्यूड़ में मतगणना केन्द्र में प्रातः 8 बजे मतगणना शुरु हुई ।
जिसमें *ग्राम ग्राम प्रधानों -* ग्राम पंचायत मंजगांव से प्रधान गोपाल सिंह 140 मतों, ग्राम पंचायत सेमवाल गांव से लक्ष्मी 59 मत,ग्राम पंचायत उनियाल गांव से विनिता नकोटी 188 मत, ग्राम पंचायत जाड़ गांव ओमकार सिंह 105 मत, ग्राम पंचायत नवागांव से सुमती 87 मत, ग्राम पंचायत मरोडा से प्रशराम 02 मत से, ग्राम पंचायत हटल गांव करिश्मा , 32 मतों से जीती । ग्राम पंचायत भुस्ती से दिवान सिंह , ग्राम पंचायत कुण्ड कृष्णा देवी ,ग्राम पंचायत सेरा सविता देवी, ग्राम पंचायत घौलगिरी मंजित , ग्राम पंचायत घेना वीरपाल सिं, ग्राम पंचायत संतेगल देवेन्द्र सिह , ग्राम पंचायत धनचुला मीना देवी,,ग्राम भरवाकाटल सुनीता देवी, ग्राम पंचायत सनेरी सरिता मत, ग्राम पंचायत रिगालगढ़़ उदय सिंह, ग्रापं अलमस से सरदार सिंह
ग्रापं गवाणा से आरती , ग्रापं किठ्ठ अजयपाल , ग्रापं
फिडोगी से धमेंद्र असवाल से विजय रहे ।

oplus_2048

*क्षेत्र पंचायत -*
जाड़ंगाड से क्षेत्र पंचायत गम्भीर सिह , हटवाटल से क्षेत्र पंचायत सरोजनी देवी, उनियाल गांव क्षेत्र सदस्य से सोमवती देवी,भुस्ती क्षेपं से पुलमा देवी, भरवाकाटल से क्षेपं जयकृष्ण उनियाल,रोतु की बेली से रमेश, अलमस से जसवंत सिंह, फिडोगी से सीता देवी विजय हुई ।

oplus_2

*जिपं सदस्य -*
जिला पंचायत भुस्ती से सीता मनवाल व सरिता नकोटी के बीच कड़ा सर्घष रहा । जिसमें सीता मनवाल को 4596 व सरिता नकोटी को 4351 मत के साथ सीता मनवाल 245 मतों से जीती ।
नवनिर्वाचित जिपं सदस्य सीता मनवाल ने कहा कि यह जीत जनता व लोक त्रंत की जीत है। क्षेत्र के सर्वागिण में शिक्षा व स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता रहेगी ।
मतगणना धीमी गति से चलने से आम जनता व समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला ।

.इस मौके पर आरों निर्वाचान अधिकारी एके घिमान, एसडीएम मंजू राजपूत, नोडल अधिकारी अर्जून सिंह रावत, सीओं महेश लखेडा,एसएसों महावीर सिंह रावत, एडीओं पंचायत हरीश नौटियाल आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!