
खबर सागर
मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन का ट्रैफिक प्लान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगना को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुरी तैयारी के साथ पुलिस फोर्स अर्लट पर है। जिस पर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर आम जनता से सहयोग की अपील की है।
गुरुवार 31 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ ढांणा को मतगणना स्थल में सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी । जिसमें मतगणना को शांति पूर्वक निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना पुलिस थत्यूड़ द्वारा यातायात व्यवस्था पर ट्रैफिक प्लान पर दिशा निर्देश जारी किया गया है।
जिस पर मुख्य थत्यूड़ टैक्सी स्टैंड से ढाणा रोड के लिए केवल प्रत्याशी एवं एजेंट के ही वाहन जाने की अनुमति रहेगी, तथा कार्यकर्ताओं व गांव से आने वाले समर्थकों के समस्त वाहन नई पार्किंग व पापड़ा ग्राउंड में खड़ी होगी ।
ढाणा रोड को जाने वाले प्रत्याशी व एजेंट के समस्त वाहन थापला रोड के किनारे पार्क होंगे, तथा थापला तिराहे से इंटर कॉलेज गेट तक लगभग 50 मीटर जीरो जोन रहेगा। जिसमें कोई भी वाहन के जाने की अनुमती नहीं होगी ।
उक्त मतगणना स्थल मे प्रत्येक राउंड 01 से 16 राऊड टेबल के हिसाब से ही प्रत्याशी व एजेंट को कॉलेज गेट से अंदर प्रवेश की अनुमति रहेगी ।
थत्यूड़ थानाध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पादक ढंग से संपन्न करने को लेकर सभी प्रत्याशी एजेन्ट व सर्मथक एव आम जनता से मतगणना में सहयोग के साथ ट्रैफिक प्लान का पालन करने की की अपील की है ।