
खबर सागर
आंगन से घसीटकर बुजुर्ग महिला ले गया गुलदार
बागेश्वर के कांडा में गुलदार का आतंक बना हुआ है। मंगलवार की रात गुलदार ने गांव की एक बुजुर्ग गोविंदी देवी को आंगन से घसीटकर 15 मीटर तक महिला जान बचाने के लिए उससे भिड़ती रही।
हल्ला सुनकर परिवार के अन्य लोग भी बाहर आए।
किसी ने गुलदार पर पत्थर तो किसी ने लकड़ी फेंकी। इसके बाद गुलदार महिला को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गया। रात में ही महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के बाद से गांव में दहशत है। इधर वन विभाग धरमघर रेंजर दीप चंद्र जोशी बताया कि घटना में घायल महिला का इलाज चल रहा है।मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी।