
खबर सागर
गौरीकुण्ड सोनप्रयाग मोटर मार्ग पहाड़ी से मलबा बोल्डर आने से बाधित
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच कल रात्रि से मार्ग निरन्तर बाधित चल रहा है ।
लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर्स, मलबा पत्थर आने से मार्ग कल सांयकाल से पूरी तरह से आवागमन हेतु बाधित हो गया है। सड़क के करीबन 50-60 मीटर हिस्से पर मलबा है और रोड़ के वॉशआउट होने की सम्भावना है।
रातभर हुई बारिश के कारण यहां पर रुक-रुककर पत्थर इत्यादि गिर रहे हैं। सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के स्तर से मौके पर जेसीबी भेजी गयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। केदारनाथ से गौरीकुण्ड वापस पहुंच रहे यात्रियों को गौरीकुण्ड में ही रुकवाया जा रहा है, व केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रुकवाया गया है।
बारिश के कारण यहां पर सफाई मे मुश्किल हो रही है। अभी कुछ समय मार्ग बंद रहने की सम्भावना है।