
खबर सागर
जौनपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच 16 टेबलों पर 10 राऊड में होगी मतगणना
विकासखंड जौनपुर थत्यूड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारीयां पूर्ण कर ली गई । जिसमें गुरुवार को 16 टेबलों के साथ 10 राऊड की मतगणना की जायेगी ।
राजकीय इंटर कालेंज थत्यूड़ को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। जौनपुर में 80 ग्राम प्रधान व 36 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 5 जिला पंचायत के सीटों पर चुनाव के बाद अब मतगणना कि जानी है।
जिस पर चुनाव प्रशासन द्वारा सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। जौनपुर में कुल 66580 मतदाता चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदारों के भाग्य का फैसला करेगें ।
जब जौनपुर में 69 ग्राम प्रधान व 4 क्षेत्र पंचायत एव 01 जिला पंचायत वार्ड पर निर्विरोध चुना गया है।
चुनाव नोडल धिकारी अर्जून सिहं रावत ने बताया कि 31 जुलाई को प्रातः8 बंजे कड़ी सुरक्षा के बीच 16 टेबलों पर
मतगणना के साथ 10 राऊड की होगी । मतगणना में 54 X 5 व सुरक्षा सहित लगभग 400 कर्मीयों की तैनाती होगी । पहले राऊड़ की गिनती सकलना न्यायं पंचायत से शुरू के साथ अंतिम राउड की मतगणना कैम्टी न्याय पंचायत पर समाप्त होगी ।