
खबर सागर
24 वीं जूनियर व सनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू
अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में 24 वीं स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया।
उत्तराखण्ड बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों से जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिलेगा।