
खबर सागर
छनाण गांव में नाग पंचमी पर भगवान शिव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
श्रावण मास व नाग पंचमी के पावन पर्व पर ग्राम छनांण गाँव में तीन दिवसीय पूजा अर्चना कार्यक्रम भूमिया में भगवान् शिव में किया गया गया जिनमें हवन यज्ञ के साथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कि गई ।
मंगलवार को जौनपुर के तहत ग्राम छनाण गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार व विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती गीता रावत सहित कई लोगों ने शिरकत की ।
कार्यक्रम में प्रातः पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के बाद शिव मंदिर में भागवान शिव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कि गई । जिस पर ग्रामीण सहित आस पास से भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने जलाभिषेक कर मन्नते मांगी ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रितम सिंह पंवार ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान समय करने से क्षेत्र की खुशहाली हो समृद्धि का प्रतीक है । साथ पंचायती चुनाव में सभी व्यक्त होने पर आगामी 31 जुलाई को परिणाम आने पर सभी से शांती व भाई चारे बनाए रखने की अपील की है।
इस मौके पर माली सुनील रावत, कुल पुरोहित अखिलेश बंधानी, मां गौरजा देवी मन्दिर के मुख्य पुजारी जसवीर रावत, पूर्व जेष्ट प्रमुख महिपाल सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता रावत,नगर पालिका परिषद मसूरी के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, बिरेन्द्र सिंह रावत, सोबत सिंह रावत, दीपचंद सजवाण, श्रीमती सविता देवी, जोत सिंह रावत, महावीर सजवाण, बचन सिंह रावत,महिपाल, गोविन्द रावत, विरेन्द्र राणा, रविन्द्र रावत,प्रधान श्री जीतमणी, दीपचंद रावत,सुन्दर रावत, महावीर रावत सोबत रावत, पंचम रावत,शुरवीर रावत, कृपाल सिंह रावत,भीम सिंह रावत,जयपाल रावत,जयवीर रावत , केन्द्र रावत,बलबीर रावत, बैजराम रावत अजीत रावत,अजय रावत जयदेव रावत, उपेन्द्र रावत भूमिया , लोकेश रावत,सुभाष रावत, सुरेश रावत जसपाल रावतआदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जेष्ट प्रमुख महिपाल सिंह रावत ने किया ।