
खबर सागर
मनसा देवी घटना के बाद सभी धार्मिक स्थलों कि सुरक्षा पर प्रशासन अलर्ट
धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर घटी घटना के बाद अब हरिद्वार के सभी धार्मिक स्थलों की व्यवस्था को दुरुस्त करने में प्रशासन जुट गया है।
मंगलवार को हरिद्वार जिला प्रशासन की टीम राज्य मंत्री की अगुवाही में चंडी देवी मदिर पहुँची और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां के अतिक्रमण, व्यवस्थाओ सहित सुरक्षा के लिहाज से की जाने वाली व्यवस्थाओं पर मंदिर प्रबंधन के साथ चर्चा की।
दर्जाधारी मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के साथ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा पर विचार किया जा रहा है। वही पुलिस ने मंदिर परिसर में फायर से निपटने की व्यवस्था को दुरुस्त करने और सीसीटीव कैमरे की संख्या बढ़ाई पर जोर दिया।
चंडी देवी मंदिर के महंत ने कहा कि मंदिर परिसर में अस्थाई चिकित्साकय के लिए प्रशासन से आग्रह कीया है इसके अलावा उन्होंने मंदिर उत्तम व्यवस्था के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग की बात भी कही।