
खबर सागर
एक नाबालिग को ब्लैकमेल अश्लील वीडीओं का आरोपी कर्नाटक से गिरप्तार
एक नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर अश्लील वीडियो बनाने और धमकी देने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी साहिल पुत्र शराफत अली कर्नाटक का रहने वाला है।
पीड़िता के भाई द्वारा 11 जुलाई को पौड़ी कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बहन को ब्लैकमेल किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में पोस्को एक्ट व बीएनएच की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी त्रिवेन्द्र सिंह राणा व कोतवाली प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।तकनीकी सर्विलांस और त्वरित कार्रवाई के आधार पर आरोपी को 25 जुलाई को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में साहिल ने स्वीकार किया कि वह ओला पार्टी अप्प से लड़कियों को फंसाता, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। उसके मोबाइल से 10 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।