
खबर सागर
कावड़ यात्रा को लेकर द्वारिकापुरी में बैठक
पौराणिक सुप्रसिद्ध ग्राम द्वारकापुरी (भूटगांव ) में शिव मंदिर है। जहां तीसरी सावन कावड़ यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें 9 अगस्त को हरिद्वार के लिए कावड़ यात्रा प्रस्थान करेगी ।
नैनबाग के तहत ग्राम द्वारिकापुरी भूटगांव में पहली वर्ष 2023 में प्रथम कावड़ यात्रा आरंभ की गई थी । जिसमें इस भी बार भी कांवड़ा यात्रा हरिद्वार से जल कलश यात्रा को लेकर शिव मंदिर द्वारिका पुरी में बैठक हुई ।
बैठक में सर्व सहमती निर्याण लिया कि 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे द्वारिकापुरी से कांवडा हरिद्वार के लिए प्रस्तान होगी । रात्री विश्राम हरिद्वार करेगी । 10 अगस्त को प्रातः 4 बजे कलश जलभर कर द्वारिकापुरी को वापस प्रस्तान कर रात्रि विश्राम में विकास नगर प्रसाव होगी ।
11 अगस्त को प्रातः 4.30 बजे द्वारिकापुरी भूटगांव के लिए प्रतस्तान कर 11 बजें प्राचीन शिव मंदिर में द्वारिका पुरी में जलाभिषेक किया जायेगा ।
कांवडा समिती के प्रबंधन सदस्य संजीव नौटियाल व सुल्तान सिंह चौहान कांवड़ यात्रा में लगभग 200 कांवड जाने का अनुमान है। और हरिद्वार से वापस कांवड़ा का स्वागत कमलेश्वर महादेव मंदिर देहरादून में सूबें के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार व राजपुर के विधायक खजान दास करेगे । साथ ही प्रेमनगर व रात्री विश्राम विकास नगर के बाद द्वारिकपुरी के रवाना होगा ।
इस मौके पर संजीव नौटियाल, गोतम उनियाल, सुल्तान सिंह चौहान , प्रधान जयेन्द्र रमोला,पूर्व प्रधान हुकम सिंह चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत अनिल कैन्तुरा, सुशील चौहान, शूरवीर सिंह,दिनेश चौहान आदि उपस्थित थे।