
खबर सागर
उत्तराखण्ड के डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय में चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली । इस दौरान उन्होंने जरुरी निर्देश दिए है।
डीजीपी ने कहा कि मंदिर परिसरों में लंबी लाइनें लगवाने के बजाय वहां टोकन देने की व्यवस्था लागू की जाए।
यातायात का दबाव बढ़ने पर यात्रियों के लिए चिन्हित किए गए होल्डिंग एरिया का पहले से निरीक्षण कर लिया जाए।
होल्डिंग एरिया मुख्य कस्बों के पास हों और वहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों। तय किया गया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं और वाहनों के आवागमन के लिए गेट सिस्टम तैयार किया जाए।
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के लिए खच्चरों के आवागमन का समय निर्धारित किया जाने पर भी निर्णय लिया गया ।
डीजीपी ने निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण श्रद्धालुओं को लाने वाली ट्रेवल एजेंसी और चालक के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाए।