
खबर सागर
जौनपुर में शांती पूर्ण ढंग संपन हुए पंचायती चुनाव
संवाद सूत्र, नैनबाग – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जौनपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रथम चरण के चुनाव जौनपुर 70. 71 प्रतिशत निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण तरीके से संपन हुए ।

गुरुवार को जौनपुर ब्लाक में प्रथम चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज वोट डाले गए । प्रातः 8 बजे से ही 5 बजे तक मतदान का समय था ।
जिसमें प्रातः 8 बजे के बाद बूथ पर लम्बी कतार लगनी शुरु गई ।

जहां ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्य में निर्विरोध चुने जाने पर वहां मतदान का प्रतिशत कम रहा । जहां एकल क्षेपं सदस्य के चुनाव में सरगर्मियां कम देखने को मिली।
दोपहर एक बजे के बाद भारी बारिश के चलते मतदान की गति रुक गई । पौने तीन बजे के बाद फिर से मतदान के प्रतिशत बढा ।

ग्राम ऐन्दी के मतदाताओं को सबसे परेशानी उठानी पड़ी कि मतदात केन्द्र बिष्टौसी तक पैदल पंहुचने के लिए उबाड़ खाबड़ पंगडंडी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तय करने पर बिष्टौसी मतदान केन्द्र आना पड़ता है। जिससे सबसे विकलांग, वोयोवृद्ध महिला व पुरुषों को खासी परेशानीयों का सामना करना पड़ा ।

ग्राम ऐन्दी के मतदाता बलदेव सिंह, चन्द्रमणी पंवार, देवी सिंह आदि ने कहा मतदान केन्द्र दूर होने पर काफी दिक्कतों का सामाना पड़ना पड़ रहा, जिस पर चुनाव आयोग से आने वाली पंचायती चुनाव में पोलिंग बूथ ग्र ग्राम ऐन्दी में रखने की एक स्वर मांग की है।
जौनपुर में 70.71 y प्रतिशत रहा है। जो कि पूरे जनपद में सबसे अधिक है।