
खबर सागर
डिग्री कॉलेज थत्यूड़ में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में बीए एवं बीएससी में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें संचालित इकाइयों आदि विषयों पर जानकारी दी ।
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ मे प्रभारी प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र लिंगवाल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचलान करते हुए डॉ0 संगीता कैंतूरा ने महाविद्यालय का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए महाविद्यालय में संचालित इकाइयों जैसे एन एस एस, रोवर रेंजर, करियर काउंसलिंग इत्यादि के विषय में जानकारी दी। प्रो0 लिंगवाल ने एन.ई.पी. एवं नए पाठ्यक्रम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही परीक्षा प्रणाली के बारे में भी बताया।
साथ ही कला व विज्ञान वर्ग के सभी प्राध्यापकों ने अपना संबंधित विषय की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित कर आपस में एक दुसरे से रूब रूब होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस मौके पर डॉ0 नीलम,डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 संगीता खड़वाल,डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 करुणा मिश्र जोशी, डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 अँचला नौटियाल, डॉ0 गुलनाज फातिमा, गोपाल सतपाल आदि उपस्थित रहे।