
खबर सागर
401 किमी की पैदल यात्रा कर द्वाराहाट पहुंचे नौ कांवड़ियां
401 किमी की पैदल यात्रा कर द्वाराहाट पहुंचे नौ कांवड़िए जहां स्थानीय जनता ने फूल मालाओं ढोल दमाऊ लेकर की अगवानी कावंड़ियों की।
महामृत्युंजय महादेव,केदार महादेव में किया आज जलाभिषेक किया ।
द्वाराहाट नगर में गंगोत्री गौमुख से पवित्र जल लेकर 401 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर द्वाराहाट के 9 कांवड़िए 11दिन की यात्रा के बाद मृत्युंजय महादेव मंदिर पहुंचे ।
इससे पहले स्थानीय जनता, महिलाएं पारंपरिक परिधान रंगवाली पिछ़ौड़ा पहनकर कावंड़ियों का स्वागत करने नगर छेत्र से दो किमी आगे पहुंचे जहां पर फूल मालाओं से कांवड़ियों का स्वागत किया गया।कई महिलाओं के ऊपर माता रानी भी अवतरित हो गई।जिसे माता का आशीर्वाद माना गया।बता दें कि प्रतिवर्ष कावंड़ियों द्वारा जल लाया जाता है ।
इस वर्ष गौमुख गंगोत्री धाम से जल लेकर कल शाम पहुंचे और आज प्रातः काल महादेव को जलाभिषेक किया गया।