
खबर सागर
जौनपुर की 159 पोलिंग पार्टिया गतव्यो के लिए रवाना
कल 24 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पादित करने के लिए के लिए कल व आज जौनपुर विकास खण्ड से159 पोलिंग पार्टिया अपने गतव्यो के लिए रवाना हो गयी है ।
बुधबार को जौनपुर विकासखंड में सबसे दूरवर्ती बूथ की गत दिन 04 पोलिंग पार्टी व आज 155 पार्टी आज विधिवत रूप से रवानगी की गई ।
जौनपुर में कुल 02 जोन व 14 सेक्टरो में बाटा गया है । जिसमें कुल 159 मतदान केन्द्रो में 66580 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोगे करेगे । जिसमें 31854 महिला व 34726 पुरुष मतदाता है।
विकासखंड में 07 अति संवेदनशील 32 संवेदनशील
बूथ बनाये गये है । इस बार 03 नये बूथों में कैथ, कफुल्टा व दानगला, बने है।
मतदान को शांती पूर्ण व निष्पक्ष संपन को 795 मतदान कर्मियो चुनाव में तैनात है।
चुनाव नोडल अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि कल चार पार्टी और आज 159 पार्टी को विधिवत रूप से विकास खण्ड से रवानगी की गई है । मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कल मतदान होगा ।
फोटो – नैनबाग रांइका बूथ में पंहुची पार्टी ।