
खबर सागर
सरतली सीट से राजेश व थान से जमुनावती ने डोर टू डोर किया जनसर्पक
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में चुनाव मैदान में प्रत्याशीयों ने आज अंतिम दिन डोर टू डोर मतदाताओं से जनसर्पक कर अपने के लिए वोट मांगे । जिसमे 24 जुलाई को वोट डाले जायेगे ।
मंगलवार ब्लॉक जौनपुर के तहत जिला पंचायत सरतली सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राजेश सजवाण व कांग्रेस से समर्पित प्रत्याशी जोत सिह रावत व निर्दलीय प्रवीन चौहान ने अंतिम दिन के प्रचार मे मतदाताओ से डोर टू डोर जन सर्पक कर चुनाव चिन्ह के साथ अपने पक्ष में मोर लगाकर विजय बनाने की अपील की है।
थाना सीट पर श्रीमती नौटियाल ने किया सर्पक
वही दुसरी ओर थान सीट से भाजपा की उम्मीदार जमुनावती नौटियाल ने विभिन्न गांव में डोर टू डोर वोटरों से जन संपर्क कर वोट देने की अपील की है।
जिस पर जगह – जगह सर्पक में श्रीमती नौटियाल को मतदाताओ का अपार सर्मथन के साथ प्यार मिल रहा है। जनता ने भी नौतियाल को जीताने का पूरा मन बना चुकी है।
बता दें कि पहले चरण का मतदान 24 जुलाई दिन गुरुवार को प्रातः 8 बजे से शांम 5 बजे तक होगा ।