
खबर सागर
मुख्य बाजार में रैली निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के अंतिम दिन जन सर्पक अभियान के साथ ख्यार्सी सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पवनी देवी ने मुख्य बाजार थत्यूड़ में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया ।
मंगलवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल की नेतृत्व में मुंगलोडी में एक जन सभा का आयोजन किया गया । जिस पर ख्यार्सी सीट से भाजपा की प्रत्याशी अधिकृत प्रत्याशी पवन देवी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर सीट पर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की । सभा के बाद प्रत्याशी पवनी देवी ने अपने दल बल के साथ विभिन्न हुए मुख्य बाजार थत्यूड़ तक रैली निकाल कर भाजपा के जयकारों के नारो के साथ शक्ति प्रदर्शन किया । जिसमें रैली भारी में समर्थको का सैलाब उमड़ा और सीट पर जीत का संकल्प लिया ।
इस मौके पर सुनील थपलियाल मंडल अध्यक्ष,वीरेंद्र राणा, आशुतोष कोठारी, हीरा मणी गौड़, बलबीर सिंह परमार, सुनील चमोली,कमलेश्वर प्रसाद, महावीर, जयप्रकाश नौटियाल, श्रीमती सुनीता सजवाण,सविता गौड, रविन्द्र रावत मीडिया प्रभारी,राजेंद्र कोहली आदि उपास्थित थे ।