उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

जिपं विष्टौसी वार्ड में सबका साथ सबका विकास के बचनबंद्ध – रामदयाल

खबर सागर

जिपं विष्टौसी वार्ड में सबका साथ सबका विकास के बचनबंद्ध – रामदयाल

स्तरीय पंचायती चुनाव में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आई है वैसे-वैसे ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक चुनाव अभियान ने जोर पकड दिया है। वही जिला पंचायत 15 वाडे विष्टौसी से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी निर्विरोध चुने पर रामदयाल शाह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया है।
प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत जिला पंचायत वार्ड संख्या 15 विष्टौसी से क्षेत्र की जनता द्वारा निर्विरोध चुने जाने पर पुष्पेंद्र सिंह चौहान निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह पुत्र भटू शाह को निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया है ।
नवनिर्वाचित जिपं सदस्य रामदयाल शाह ग्राम भटवाडी पट्टी इडवालस्यूं तहसील नैनवाग द्वारा विगत कई वर्षो से लगातार जनता की सेवा का बीड उठाया रखा था ।
ज़ो कि 108 सेवा की तरह हर वक्त सेवा को तैयार के साथ चाह वें किसी प्रकार का प्रमाण पत्र बनना, निजी कार्य से लेकर गैस सैल्डर भी घर तक पंहुचना एक जुनून के साथ सेवा की है। जिसका फल स्वरुप क्षेत्र की जनता ने उन्हें निर्विरोध चुनकर जिला पंचायत में भेजा है।
जब कि इस से पूर्व वर्ष 2008 में भटवाडी क्षेत्र वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य बने थे ।
दैनिक जागरण से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह की बातचित में कहा कि
बिष्टौसी वार्ड क़े सर्वांगिण में
सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर क्षेत्र की जनता द्वारा जो आशीर्वाद वह प्यार दिया है ,उसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
जिस भाव से पहले से जनता की सेवा करता आया, उससें भी अधिक शक्ति के साथ पूरी निष्ठावी भाव से जनता के सपनों को लेकर पहली प्राथमिकता बेहतर शिक्षा,स्वास्थ सुविधा, व कौशल विकास पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा ।
साथ ही क्षेत्र से हो रहे पालयान,कृषि के क्षेत्र में मिलेट अनाजों को बढ़ाओ के लिए क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्व रहूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!