
- खबर सागर
18 सालो से शिव भक्त राम अवतार मोहम्मद पुर में भंडारा का आयोजन
भोले शिव के भक्त रामअवतार नोएडा से आकर उत्तराखंड के प्रवेष द्वारा गुरुकुल नारसन के पास मोहम्मद पुर जट में स्तिथ शिव मंदिर में 11 जुलाई से 22 जुलाई तक लगातार 18 साल से भंडारा कर शिवजी के भगतों की सेवा करते आ रहे है।
बता दें कंवाडा यात्रा के चलते दान दाता व शिव भक्तों की कई नही है जो पिछले 18 वर्षों से शिव के भग्त रामअवतार नोएडा निवासी यहां प्रति वर्ष लगातार पहुँच कर पूरी काँवड़ यात्रा के दौरान यह भंडारा चलाते है ।
भंडारा चलाने वाले नोएडा निवासी रामावतार का कहना है कोरोना काल के दो सालों को छोड़ कर वह पिछले 18 सालों से यहाँ आकर शिवभक्तों की सेवा में जुटे रहते है ।
और वह नोएडा से आकर हरिद्वार के किसी क्षेत्र में यह कार्य करना चाहते थे इसी के चलते उन्होंने मोहम्मद पुर जट के शिव मंदिर को इस कार्य के चुना था और तभी से वह लगातार यहाँ पहुँच रहे है ।