
खबर सागर
सणब वन पंचायत में 200 पौधों का किया रोपण
पर्यावरण के क्षेत्र में धरती को हरा भरने को लेकर वन जगह जगह वृक्षारोपण कर अभियान चलाया रहा है। जिसमें स सणब में 200 पौधों का रोपण किया ।
वानप्रभाग मसूरी के तहत बद्री गार्डन रेंज के तहत वन पंचायत सड़क की बंजर भूमि में वन विभाग ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रजातियोंमें बांज, बुरांस, चारा पत्ती, छायादार आदि पौधों का रोपण किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस मौके पर वन वीट अधिकारी संपना राणा ने ग्रामीणों को पर्यावरण व पेड हमारे जीवन क्या महत्व रखने को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होने कहां पेड लगाने से जल व जंगल हमारे जीवन के लिए सबसे उपयोगी के साथ शुद्ध ऑक्सीजन हवा व पानी से जीवन का आधार है। और जब तक पर्यावरण तब हमारा जीवन भी सुरक्षित है।
इसलिए प्रत्येक गांव के हर नागरिक को एक एक पौधों का रोपण कर पर्यागरण को बढ़ाने की अपील की है।
इस मौके पर वन संरपंच हरदेव शाह, बलवीर, अर्जून सिंह कंडारी वन दरोगा, सपना राणा वन वीट अधिकारी, असाडू, मोहन, गिरिश, दिनेश सौरभ
आदि उपस्थित थे ।