
खबर सागर
थान जिपं वार्ड में प्रचार अभियान ने पकड़ा जोर
जिला पंचायत वार्ड थान से भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती जमुनावती नौटियाल अपनी टीम के साथ चुनाव प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है। जिसमें जनता द्वारा उपार सर्मथन व प्यार मिल रहा है।
इस दौरान प्रत्याशी ने अपने दल बल के साथ थान वार्ड के अंतर्गत ग्राम लुवारू की धार ,झंडू खील, बटवाल धार ,धनोल्टी, दबाली, बिंलोदी पुल आदि गांव मे
मतदाताओं से घर घर जाकर
जनसम्पर्क किया ।
जनसम्पर्क दौरान जनता से समर्थन वोट की अपील करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
जमुनावती नौटियाल ने बताया कि हर गांव में भव्य स्वागत के साथ जनता को उपार सर्मथन मिल रहा है।
इस मौके पर जिला पंचायत वार्ड प्रभारी जयेंद्र बिजल्वाण,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता रतनमणी भट्ट, अध्यक्ष उद्योग व्पापार मण्डल, धनोल्टी/रघुवीर रमोला,मदनलाल नौटियाल हर्षमणी नौटियाल, दाताराम, प्रदीप कुमार, ,श्रीमती आशा देवी, श्रीमती सुनीता ,श्रीमती देवी अन्नू, मुकेश गुंसाई विपुल श्री सुरेश जसपाल महिपाल कुंदन सिंह बेलवाल बूथ अध्यक्ष धनोल्टी कुलदीप नेगी आदि उपस्थित थे ।