
खबर सागर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के दौरे पर रहे, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनका उत्तराखंड का यह पहले दौर था ।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतिभाग किया और अपने संबोधन के दौरान खरगे ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान विष्णु का 11वां अवतार बनना चाहते हैं, खड़गे ने कहा कि सुबह उठते ही लोग अपने भगवान या गुरुओं का चेहरा देखते हैं लेकिन अब हर जगह मोदी दिखाई देते हैं उन्होंने कहा मोदी अब 11वां अवतार बनने के लिए निकले हैं।
वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के संबोधन के दौरान दिए गए इस बयान पर भाजपा सरकार में दर्जाधारी मंत्री मधु भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अगर विष्णु का अवतार मान लिया है तो यह बहुत अच्छी बात है,हम उनका सम्मान और स्वागत करते हैं। वाकई में पीएम मोदी विष्णु भगवान के 11 अवतार हैं।