
खबर सागर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया वृक्षारोपण
धरती को हरा भरा के पर्यावरण के एंरक्षण व सर्वधन के साथ हरेला पर्व पर सरस्वती व विद्या मंदिर इंटर कालेंज नैनबाग के छात्र -छात्राओं वृक्षारोपण कर रोप गए पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया ।
गुरुवार को बद्रीगाड़ रेंज तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर इंटर कालेंज के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया ।
जिसमें विद्यालयके छात्र-

छात्राओं,आचार्यगण व वन विभाग की टीम ने बढ़-कर कर हिस्सा । और विद्यालय की परिसर सहित बंजर भूमि में वृक्षारोपण के बाद छात्राओं ने रोपे गए पौधों की सुरक्षा का जिम्मा लिया ।

कार्यक्रम में अमित बिष्ट वन वीट ने छात्र छात्रों को हरेला पर्व को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। और पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
वहीं दूसरी ओर नैनवाग के ग्राम पंचायत भटवाड़ी में वन पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर अनेक प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया ।
वही ग्राम कोड़ी में भी हरेला पर्व पर ग्रामीणों ने हर्ष उल्लास के साथ वृक्षारोपण किया । जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय मोहन नौटियाल शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नन्दन सिंह, अर्जून सिंह वन दरोगा, संपना राणा वन वीट अधिकारी, मनवीर, आचार्य मदन असवाल, हरदेव असवाल, कैलाश राणा, अमित डिमरी, दीपेंद्र,अनीता देवी, सुषमा आदि उपस्थित थे ।