
खबर सागर
थाना कैम्पटी पुलिस ने नाबालिग अपहृता को किया गिरप्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदय के पर्यवेक
नैनबाग क्षेत्र से 14 जुलाई को एक नाबालिक को बेहला पुसला कर भागकर ले गया है। परिजनों द्वारा रिर्पाट दर्ज करने पर पुलिस ने सहारनपुर से दोनों को कुशल बरामद किया ।
कोतवाली कैम्पटी में परिजनों द्वारा 15 जुलाई को रपट दर्ज की थी । जिस उच्चघिकारी के दिशा निर्देश पर तत्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली कैम्टी में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 59/2025 धारा 137(2) से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजवंश पुत्र सतीश उर्फ सेवाराम निवासी रामविहार थाना कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष को माहीपुरा तिराहा सहारनपुर से बुधवार देर शाम 07 बजे गिरफ्तार कर नाबालिग पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।
जिस परअभियुक्त को समय से माo न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 प्रेमा काण्डपाल,.उ0नि0 रामनरेश शर्मा,हे0काo मैराज आलम, नितिन कुमार शामिल थे।