
खबर सागर
थान जिपं वार्ड प्रत्याशी
जमनुवती नौटियाल ने मांगा जनता का आर्शिवाद
त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव चिन्ह आंवटन होने क़े बाद ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत वार्ड तक सभी प्रत्याशी गांव -गांव व घर घर चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है।
वही जिला पंचापत थान वार्ड से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जमनुवती नौटियाल आघा दर्जन गांव में भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट मांगे ।
प्रचार अभियान ग्राम कडाल गांव, मैड त्ला, मैड मल्ला, डांगासारी, तोगी व अगलाड सेरा सहित थत्यूड़ आदि गांवो के मतदाताओं से घर घर जाकर जनसम्पर्क किया ।
प्रत्याशी श्रीमती जमनुवती नौटियाल ने क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं का समाधान करने का अथक प्रयास करूगी व आप सभी के सहयोग से साथ मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों व महिला सशक्तिकरण का वादा करती हूँ।
उन्होने कहा जिला पंचायत के सर्वांगीण विकास में पूर्व में भी अपका आर्थिवाद मिला है। और इसी अनुभव को मध्य नजर रखते हुए पार्टी ने फिर से विश्वाश कर आप जनता का समर्थन की अपील करते हुए जिला पंचायत सदस्य के रूप आशीर्वाद दे।
इस अवसर पर जिला पंचायत वार्ड प्रभारी जयेन्द्र बिजल्वाण वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता रतनमणी भट्ट, पूर्व प्रधान श्रीमती संगीता नौटियाल, पूर्व प्रधान मस्तराम नौटियाल, पूर्व प्रधान श्रीमतु रंगीता पैन्यूली, पूर्व प्रधान सुभाष पैन्यूली, शक्ति केन्द्र संयोजक राजेन्द्र नौटियाल,

गजेन्द्र नौटियाल,शक्ति श्रीमती
आशा देवी, गोविन्द जोशी, बृजमोहन जोशी, मदन लाल जोशी,प्रताप,अनिल, विनोद आदि मौजूद रहे ।