उत्तराखंडक्राइम

1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 स्पोर्ट्स बाइक सवार युवकों को दबोचा

खबर सागर

1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 स्पोर्ट्स बाइक सवार युवकों को दबोचा

 

रानीखेत अल्मोडा जिले भर में चरस तस्करी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जिले भर में नशा तस्करी रोकने के लिए चेकिग अभियान जिले भर में जारी है।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी / तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा सोमवार प्रातः चेकिंग के दौरान सुभाष चौक रानीखेत से दो बाइक सवार युवक कब्जे से कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया ।
जिस पर कोतवाली रानीखेत में FIR NO- 13/2025 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई और बाइक को सीज किया गया।
पुलिस ने बताया की दोनों युवक
मुकेश बी० फार्मा और अंकुश पॉलिटेक्निक कर रहा है।
पुलिस ने बताया की मुकेश सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम उमचिया पो0 तीजम थाना धारचूला जिला पिथौरागढ , अंकुश सिंह दानू S/O नेत्र सिंह दानू निवासी ग्राम तीजम पोस्ट तीजम थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ का निवासी है।
एक किलो 435 ग्राम अवैध चरस बरामद किए गई।बरामद किए गए चरस कीमत तकरीबन 2,87,000 रुपये बताइए जा रही है।
इस मौके पर उप निरीक्षक बिशन लाल, अपर उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र , हेड कांस्टेबल फिरोज खान , कांस्टेबल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!