
खबर सागर
तीन किलो चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए एसएसपी पौड़ी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिसमे आज कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02 मोटर साईकिल सवार व्यक्ति हरीश निवासी- नजीबाबाद व संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू निवासी- नजीबाबाद रोड़, कोटद्वार को रोका गया चेकिंग के दौरान उक्त दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 6लाख रुपए कीमत की तीन किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
जिसमे पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।