
खबर सागर
प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवागमन जारी पर्यटकों का चालन
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा चोपता – तुंगनाथ – चन्द्रशिला चार किमी0 पैदल मार्ग के दोनों तरफ फैले सुरम्य मखमली बुग्यालों के प्रतिबन्धित क्षेत्र मे आवागमन करने वाले 102 तीर्थ यात्रियो का चालान काटने के बाद भी बुग्यालों में मानवीय आवागमन होने से बुग्यालों की सुन्दरता धीरे – धीरे गायब होने लगी है।
विभाग द्वारा चोपता – तुंगनाथ – चन्द्र शिला भूभाग का जिम्मा सीमित वन कर्मियों को सौपने से बुग्यालों में मानवीय आवागमन निरन्तर जारी है ।
जबकि विभाग द्वारा पैदल मार्ग पर जगह – जगह साईन बोर्डों के माध्यम से सुरम्य मखमली बुग्यालों पर आवागमन न करने की सख्त चेतावनी दी गयी है फिर भी सुरम्य मखमली बुग्यालों में आवागमन लगातार जारी है।
आने वाले समय में यदि भुजगली – तुंगनाथ – चन्द्र शिला पैदल मार्ग के दोनों तरफ फैले सुरम्य मखमली बुग्यालों में मानवीय आवागमन पर रोक नहीं लगाई गयी ।
कि बुग्यालों की सुन्दरता धीरे – धीरे गायब होने के साथ बरसात के समय बुग्यालों में उगने वाले अनेक प्रजाति के पुष्पों व बेस कीमती जडी़ – बूटियों पर भी संकट के बादल मंडरा सकते है ।