
खबर सागर
खतरनाक किंग कोबरा घर में घुसा मचा हड़कंप वन ने किया रेस्क्यू
विकासनगर चौहड़पुर रेंज के रजौली गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय किंग कोबरा एक घर घुस गया।
दुनिया के बेहद खतरनाक इस साँप के देखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन कर्मचारियों को दी ।
जिसके बाद मौके पर पहुँचे वन कर्मचारी ने 12 फ़ुट लंबे विश्व के इस अत्यंत विषैले साँप को देखकर दंग रह गये। दरअसल रजौली गाँव के घर में ये किंग कोबरा दिखने से घरवाले ही नहीं आसपास के लोग भी खासे डर गये थे।
मौके पर किसी भी व्यक्ति की इस किंग कोबरा के आसपास जाने की हिम्मत नहीं हुई ऐसे में वन विभाग ने बड़ी ही सावधानीपूर्वक लंबी मशक्कत के बाद इस किंग कोबरा रेस्क्यू कर सुरक्षित चाँदपुर के घने जंगल में छोड़ दिया गया है।