
खबर सागर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नीलकंठ कांवड़ यात्रा पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूव की बैठक
आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नीलकंठ कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने पौड़ी में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों सहित निकटवर्ती थानों के प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई।
इस दौरान पंचायत चुनाव व कांवण मेला से सम्बन्धित व्यवस्था ड्यूटियों के प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा-परिचर्चा कर आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
रूट डाइवर्जन व आपातकालीन निकासी योजना तैयार की जाए।साथ ही यातायात नियंत्रण एवं वैकल्पिक मार्ग:वाहन संचालन हेतु एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू करने तथा यात्रा मार्ग पर पार्किंग स्थलों का चिह्नीकरण व व्यवस्थित प्रबंधन के निर्देश दिए गए।