
खबर सागर
कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी ग्राम पंचायतवासियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के तहत कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है,
गांव में हुई बैठक के बाद यह सामूहिक निर्णय लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी ग्राम सभा को निर्वाचन आयोग द्वारा ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षित कर दिया गया है, जबकि 2014 से अब तक गांव में किसी का भी ओबीसी प्रमाण पत्र नहीं बना है।
इस कारण से कोई भी ग्रामीण प्रत्याशी के रूप में नामांकन नहीं कर सका। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने समय रहते इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने कई बार रखा और आपत्ति के दौरान भी इसे उठाया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब उनके गांव को प्रधान ही नहीं मिल पाएगा, तो वे क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत चुनाव में भी भाग नहीं लेंगे।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर बिष्ट ने कहा कि डांगी गांव की यह समस्या एक बड़ी बहस की शुरुआत है, क्योंकि सुनार जाति को अब ओबीसी श्रेणी से बाहर कर दिया गया है, जिससे कई गांवों में ऐसी स्थिति बनी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी भेजी गई है।