
खबर सागर
रांइका मथलऊ धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
छात्र – छात्रों व विद्यालय के सर्वांगिण विकास को लेकर रांइका मथलऊ में वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।
बुधवार को राजकीय इंटर कालेंज मथलऊ में
वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य आतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह व विशिष्ट अतिथि निर्वतमान प्रमुख सीता रावत द्वारा दीपप्रज्जित कार्यक्रम की शुरुआत है ।
जिस पर छात्र छात्राओं ने भाषण, काविता, नाटक व गढ़वालीव जौनपुरी लोक गीतों में तांदी, नाटी की प्रस्तुती से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया ।.
कार्यक्रम में विधायक प्रतिम पंवार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र – छात्राओं के भीतर छुप्पी हुई प्रतिभा उभर करने से मानसिक तनाव दूर होता है।
इस मौके विधायक ने दो लाख रुपये की लागत से टीन सैड के लिए घोषणा की ।
सीता रावत निर्वतमान प्रमुख ने कहा कि वार्षिक उत्सव जैसे आयोजन से विद्यालय के विकास व बच्चों की जिज्ञांसा का संचार होता है।
कार्यक्रम जगमोहन सिंह चौहान द्वारा अपने स्वः पिता की स्मृती में एक कक्ष कक्षा बनाने की घोषणा की है।
- विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव प्रसाद सेमवाल ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त कर विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर चेतन प्रसाद नौटियाल,पूर्व जिपं सदस्य सनवीर बेलवाल, खण्ड शिक्षा घिकारी रामवतार सिंह,शिक्षक अभिभावक संघ के रूपचंद रमोला, एमसी के अध्यक्ष यशवत सिंह, पूर्व प्रधान निधि रावत, संगीता देवी, अनिल प्रसाद आदि उपस्थित थे ।