
खबर सागर
ग्राम पंचायत सड़ब में श्रीमती कुसुम राणा बनी निर्विरोध प्रधान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रकिया पूर्ण होने के बाद भी ग्राम पंचायतों में निर्विरोध प्रधान पर आम सहमति का दौर जारी है। जिसमे आज ग्राम पंचायत सड़ब में श्रीमती कुसुम राणा को निर्विरोध प्रधान बनाया गया है।
प्रखड जौनपुर के तहत ग्राम पंचायत सड़ब में एक आम सहमती को लेकर एक बैठक आयोजित कर सर्व सहमती से श्रीमती कुसुम राणा धर्मपत्नी अरविंद राणा को निर्विरोध प्रधान चुना गया है।
ग्रामीणों ने आर्दश ग्राम पंचायत के साथ -साथ एकता की मिशाल कायम करते हुए अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा व सीख दी है।
वैसे जौनपुर ब्लाक में निर्विरोध का आंकडा आघा सैकड़ा तक पंहुच गया है। और आगे भी नाम वापसी तक यह सिलसिला जारी रहेगा ।
इस मौके जयपाल सिंह राणा, विनोद राणा,कन्हैया सिह राणा, बिकम सिह राणा, रमेश राणा ,श्रीमती बिजला देवी ,बलवीर सिंह, नागेन्द्र सिह राणा, अरविन्द राणा, सुरेन्द्र सिह ,मोहन सिह आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।



