उत्तराखंडपर्यटनसामाजिक

जिलाधिकारी टिहरी ने पार्किंग परियोजनाओं के संबंध में ली बैठक

खबर सागर

जिलाधिकारी टिहरी ने पार्किंग परियोजनाओं के संबंध में ली बैठक

जिलाधिकारी नितिका खण्डलेवाल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत/निर्मित पार्किंग परियोजनाओं के संबंध में बैठक की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पार्किंगों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि देवप्रयाग कीर्तिनगर में पार्किंग निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने 01 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही बताया कि घनसाली तिलवाड़ा मार्ग पर पार्किंग हाइवे कनेक्शन का रिवाइज स्टीमेट, जामणीखाल पार्किंग निर्माण तथा थत्यूड़ मुख्य ब्रहमसारी के निकट मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण का आंगणन स्वीकृत हेतु शासन को भेजा गया है।
कैम्पटी फॉल निकट मसूरी में टनल पार्किंग निर्माण हेतु डीपीआर बन चुकी है तथा अनुबन्ध गठन की प्रक्रिया गतिमान है।
नैनबाग धनोल्टी में टनल पार्किंग और कुंजापुरी के पास हिण्डोलाखाल में पार्किंग निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।

निर्मित पार्किंग परियोजनाओं के संचालन को लेकर अवगत कराया गया कि बौराड़ी टिहरी में पार्किंग संचालित है तथा धनोल्टी के थत्यूड़ मुख्य बाजार में स्थित पटवारी चौकी के नीचे सरफेस पार्किंग संचालन हेतु टेण्डर प्राप्त नहीं हुआ है। लम्बगांव पार्किंग संचालन को लेकर नगर पंचायत को हस्तान्तरित करने हेतु एसडीएम को संबंधितो के साथ बैठक करने को कहा गया। खारास्रोत पार्किंग को कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती को संचालित करने को कहा गया।

प्रस्तावित पार्किंग परियोजना के अन्तर्गत चमियाला तथा तपोवन पुलिस चौकी/लक्ष्मण झूला के पास पार्किंग निर्माण को लेकर संबंधित एसडीएम को विजिट कर स्थिति से अवगत कराने को कहा गया।
बताया गया कि मां चन्द्रबदनी मंदिर के पास व देवप्रयाग बाजार के समीप पार्किंग निर्माण तथा खारास्रोत पार्किंग विस्तारीकरण हेतु भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही गतिमान है।
जामणीखाल में पार्किंग निर्माण एवं नई टिहरी में मल्टी पार्किंग निर्माण हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है तथा तपोवन में होटल नारायण के सामने पार्किंग निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया गतिमान है।
बैठक में एसडीएम संदीप कुमार, मंजू राजपूत, आशीष घिल्डियाल एवं नीलू, ईई लोनिवि नरेन्द्रनगर वी.के. मोगा, जिला विकास प्राधिकरण से पंकज पाठक व दिग्विजय तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!