
खबर सागर
कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था टनकपुर से होगा
देश भर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते 5 साल पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी से आयोजित होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा जहां बंद हो गई थी, वह एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से इस यात्रा का आगाज होने जा रहा है।
शुक्रवार की शाम को चंपावत जिले के टनकपुर के शारदा पर्यटक आवास गृह में देश भर से पहुंचने वाली यात्रियों के पहले दल के स्वागत हेतु कुमाऊं मंडल विकास निगम के टनकपुर स्थित अतिथि गृह में तैयारिया युद्ध स्तर पर की जा रही है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल में देश के विभिन्न राज्यों से 50 यात्री शुक्रवार की शाम को टनकपुर स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में पहुंचेंगे।जिसकी तैयारिया केएमवीएन अतिथि गृह प्रबंधन द्वारा की जा रही है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के टनकपुर अतिथि गृह के मैनेजर मनोज कुमार द्वारा मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के समय बंद हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर पांच साल बाद सीएम धामी के प्रयासों से पहली बार टनकपुर से प्रारंभ होने जा रही है,पहले यह यात्रा हल्द्वानी के काठगोदाम से अल्मोड़ा होते पिथौरागढ़ धारचूला गूंजी से मानसरोवर तक जाती थी,लेकिन पहली बार यह यात्रा टनकपुर से शुरू होकर चम्पावत, पिथौरागढ़, धारचूला से गूंजी हो मानसरोवर तक का सफर तय करेंगी।
इस यात्रा में देश भर के विभिन्न राज्यों से 50 यात्री शुक्रवार की शाम को टनकपुर पहुंचेंगे।जिनका टीआरसी टनकपुर केएमवीएम प्रबंधन द्वारा बुरास के वेलकम ड्रिंक व फूल मालाओं से स्वागत किया जायेगा।
सभी यात्रियों के लिए उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसे जायेंगे।जिसकी तैयारिया चल रही है। कैलास मानसरोवर यात्रा के पहले दल के स्वागत हेतु टनकपुर में भारी उत्साह है।
इस दल में 50 यात्रियों के साथ दो लाइजनिंग ऑफिसर एक गाइड भी मौजूद रहेंगे। वही कैलास मानसरोवर यात्रा के पहले दल को शनिवार सुबह को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से रवाना किया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार सीएम धामी के द्वारा यात्रा को रवाना किए जाने की सूचना भी सामने आ रही है। जल्द उनका कार्यक्रम भी सामने आ सकता है।