उत्तराखंडपर्यटनसामाजिक

रामनगर से आगरा फोर्ट तक शुरू हुई अत्याधुनिक ट्रेन, पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

खबर सागर

रामनगर से आगरा फोर्ट तक शुरू हुई अत्याधुनिक ट्रेन, पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

कॉर्बेट नगरी रामनगर से आगरा फोर्ट तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है,अब रामनगर से मथुरा, कासगंज होते हुए आगरा जाने वाली ट्रेन को रेलवे ने आधुनिक तकनीक से अपग्रेड कर दिया है। यह ट्रेन अब नई एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों के साथ चलेगी जो न केवल अधिक सुरक्षित हैं, बल्कि यात्रियों को ज्यादा आरामदायक सफर भी देंगे।
रेलवे सुपरीटेंडेंट राजकुमार बनवाल ने बताया कि पहले यह ट्रेन स्टील की बनी पुरानी तकनीक वाली आईसीएफ रैक से चलती थी जो दुर्घटना की स्थिति में एक-दूसरे पर चढ़ जाती थीं, अब यह ट्रेन एलएचबी रैक से चलेगी जो इस तरह की दुर्घटनाओं से पूरी तरह सुरक्षित होती है। आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित इन कोचों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
यह ट्रेन रामनगर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7:55 बजे रवाना होगी,ट्रेन लालकुआं, बरेली, बदायूं, कासगंज और मथुरा होते हुए अगले दिन सुबह 6:55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन रात 8:50 बजे आगरा फोर्ट से चलकर सुबह 8:30 बजे रामनगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में पहले केवल 2 एसी थ्री टियर (AC-3) कोच थे, लेकिन अब इन्हें बढ़ाकर 5 एसी-3 कोच कर दिए गए हैं। साथ ही 5 स्लीपर कोच और 4 जनरल कोच भी लगाए गए हैं,सभी कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बेहतर कुशन वाली आरामदायक सीटें और नई तकनीक से लैस सस्पेंशन सिस्टम है जो सफर को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाता है।

गति और सफाई में भी सुधार:
नई तकनीक की वजह से इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है ।
जिससे यह तेज और कुशल संचालन में सक्षम होगी, इसके अलावा ट्रेन में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे यात्री साफ-सुथरे वातावरण में यात्रा कर सकें।

यात्रियों की प्रतिक्रिया:
ट्रेन संख्या 15056 में पहली बार आगरा फोर्ट की ओर जा रहे एक यात्री दुर्गेश कुमारी व सुधीर ने कहा यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस अत्याधुनिक ट्रेन में यात्रा कर रहा हूं ।
इसमें सफाई सुविधा और सुरक्षा का बेहतरीन समावेश है।
रामनगर से मथुरा कासगंज और आगरा फोर्ट जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं है ।
वहीं आगरा से कॉर्बेट घूमने आने वाले पर्यटकों को भी अब पहले से बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!