
- खबर सागर
जौनपुर के नैनबाग क्षेत्र में पांच प्रधान निर्विरोध चुने गए
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मियों गांव गलियारों राजनितिक शुरू हो गई है। जिसमें जौनपुर के नैनबाग क्षेत्र सात ग्राम पंचायत पर निर्विरोध प्रधान के लिए आम पर सहमती बनी है।
सोमवार को जौनपुर ब्लाक के पट्टी इडवालस्यूं के ग्राम पंचायत खासकोटी की ग्राम पंचायती चौक पर आम बैठक आयोजित कि गई । जिसमें सर्व सहमती से श्रीमती रंजती रावत को निर्विरोध प्रधान चुन्नी जाने पर ग्राम पंचायत में आपसी एकता व सौहार्य की मिशाल पेश की है।
वही दुसरी ओर पट्टी सिलवाड़ के ग्राम पंचायत बणगांव में आम बैठक बवीता देवी को सर्व सहमती के द्वारा निर्विरोध ग्राम प्रधान चयन आम पर सहमति बनी है।
साथ ही पट्टी लालूर के ग्राम पंचायत टिकरी में ग्राम पंचायत की बैठक में आम सहमती से श्रीमती निलम धिमान को निर्विरोध प्रधान चुनी गई । जिस ग्रामवासियों ने अन्य ग्राम पंचायतों के लिए एक सीख व प्रेरणा दी है।
ग्राम पंचापत – घोड़ाखोरी से आम सहमती से श्रीमती दीपिका आसवाल को निर्विरोध प्रधान चुना गया ।
ग्राम पंचायत – ढोकरोल से आपसी एकता की मिशाल के साथ आम सहमती से श्रीमती कांजल पंवार को विरोध प्रधान चुनी गई । जिस पर ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया ।
ग्राम पंचायत देवन से बॉबी घिमान को आम सहमती से निर्विरोध प्रधान चुना गया ।
थत्यूड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत छनाण गांव में आम बैठक में आम बैठक में सर्व सहमती से जीतमणी पुत्र अमरू को निर्विरोध प्रधान चना गया ।
वही क्षेत्र में ग्राम पंचायतों पर आम सहमती पर निर्विरोध प्रधान बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रयास का दौर जारी है।
इस मौके पर पूर्व प्रधान नारायण सिंह तोमर,वीरेंद्र सिंह तोमर, दिनेश तोमर, राजेश तोमर, मोहन सिंह, रामभरोसा राणा, जयप्रकाश नौटियाल, सुमन लाल, गोपाल सिंह, मोहन लाल,योगेश्वर, लोकेन्द्र लेखवार, हिम्मत सिंह राणा, उम्मेद सिंह,विक्रम सिंह रावत सदीप रावत, विरेन्द्र राणा, पूर्व जेष्ट प्रमुख महिपाल सिंह रावतरविन्द सिंह रावत,आदि उपस्थित थे ।