
खबर सागर
थाना कैम्टी में समन्वयक को लेकर व्यापारीयों के साथ हुई बैठक
समाज में समरसता व कानून और सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटक स्थल कैम्टी फाल में आने वाले पर्यटकों को उचित सुविधा लेकर कैम्टी थाना के नये थानाध्यक्ष ने बैठक ली ।
जिसमे व्यापारियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया ।
पर्यटक स्थल कैम्टी के नव नियुक्त थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने थाने में कैम्टी बाजार व कैम्टी फाल व्यापरियों के साथ बैठक कर यहा आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा आचरण व आपसी समयवक बनाकर एकता व आपसी भाई चारे का व्यवहार करें ।
उन्होने कहा कि बाहार से आने वाले पर्यटकों द्वारा किसी भी प्रकार का हुदुड़ व अव्यवहार आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साथ ही यातायात नियमों का पालन कर दुपहिया वाहनों को हेलमेट पहनना आवश्यक है ।
और क्षेत्र में शांती व्यवस्था के लिए मित्र पुलिस हर वक्त सजग है।
नव नियुक्त थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा कि सभी से परिचय के साथ क्षेत्र में शांती कानून व्यवस्था व समस्याओं का सामाधन पर चर्चा कि गई है।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कविता रैछैला,पूर्व व्लाक प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत, सब्बल सिह राणा, प्रेम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल,संसार सिंह राणा अभिषेक आदि उपस्थित थे ।