
खबर सागर
बद्रीनाथ धाम में श्रदालुओं का आंकड़ा दस लाख के पार
चार धाम यात्रा में सुप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में श्रदालुओं का आंकड़ा दस लाख के पार हो गया है।
मंगलवार को बदरीनाथ धाम में 19250 श्रदालुओं ने दर्शन कर सुखः समृद्धी की कामना की ।
जिसके बाद बदरीनाथ धाम में 1001911श्रदालुओं की संख्या
पहुंच गई है ।
वही हेमकुंड में 4168 के साथ ही श्रदालुओं का आंकड़ा 165523 हो गई है।
बारिश के बाद भी श्रदालुओं की संख्या में कमी नजर नहीं आ रही है। और श्रदालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है।