
खबर सागर
पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत पंचायत चुनाव पर सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत चुनाव में रोक लगने पर धामी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
हरीश रावत ने सरकार की नियत पर खोट बताते हुए कहा कि सरकार ने मामले को उलझाया, जिस पर न्यायालय को रोक लगानी पड़ी।
अल्मोड़ा पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने गजट नोटिफिकेशन नहीं जारी किया, जबकि 2016 के पंचायती चुनाव में बनाए गए चक्र को शून्य कर दिया गया।
इससे कई क्षेत्रों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया।
हरीश रावत ने कहा कि सरकार की नियत में खोट है। उन्होंने न्यायालय से आग्रह किया कि वह इस मामले में सरकार को फटकार लगाए और एक हफ्ते की अवधि में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर चुनावी प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू करने के निर्देश दे।