
खबर सागर
मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कपलानी के पास भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध
बारिश के चलते मंसूरी-धनोल्टी रोड पर कपलानी के निकट पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क आ गया । जिससे मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने पर मुश्किल से मार्ग को खोला गया।
मंगलवार को भारी बारिश के चलते मंसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग कपलानी बंद होने पर
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं ।
जिस पर स्थानीय लोगों व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सूचना देने पर त्वरित गति से राहत कार्य व सड़क को खोलने का कार्य शुरू किया गया।
जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिरे भारी बोल्डर और पेड़ों को हटाया गया। स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और मशीनों के संचालन में सहयोग किया।
मसूरी पुलिस द्वारा मार्ग खुलने के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया।
करीब दो घंटे की मेहनत के बाद मार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया गया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य होने लगा। प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए आगे भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।