
खबर सागर
मसूरी में शराब दुकानदारों द्वारा ओवररेट शराब बिक्री पर छापेमारी
एकअंग्रेजी शराब की दुकान रंगे हाथों ओवर रेट करते पकड़ा
पर्यटन नगरी मंसूरी में शराब दुकानों पर निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने कि कार्रवाई1 जिस पर एक दुकानदार को रंगें हाथ ओवररेट पर पकड़ा ।
मंसूरी एसडीएस कुमकुम जोशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार कमल राठौर की अगुवाई में एक विशेष टीम द्वारा सोमवार को विभिन्न शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई के दौरान मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर शराब की दुकान पर ओवररेट पर शराब बेचते हुए दुकानदार को रंगे हाथों धर दबोचा। टीम ने मौके पर मूल्य सूची की जांच की और उपभोक्ताओं से वास्तविक वसूली गई राशि का मिलान किया। दुकान पर तय दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि इस तरह की अनियमितताओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शराब दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने पर लाइसेंस तक रद्द किया जायेगा ।



