
खबर सागर
आर्मी जवान की जलाशय में डूबने से हुई मौत
आर्मी सप्लाई कोर हल्द्वानी में तैनात 25 साल के नायक हिमांशु मिश्रा अपने तीन साथियों हवलदार दीनदयाल, नायक लवप्रीत सिंह और संजय कुमार के साथ बौर जलाशय घूमने आए थे।
शाम को चारों जवान जलाशय के माइल स्टोन 8.5 पर पहुंचे।
इस दौरान हिमांशु जलाशय में नहाने उतर गए, लेकिन पानी के तेज बहाव में फंसने के कारण वो अचानक डूबने लगे, जिसके बाद साथियों ने तत्काल पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी सेना मुख्यालय हल्द्वानी को दी।
वही जल पुलिस प्रभारी प्रशांत कुमार और एसडीआरएफ प्रभारी सुरेंद्र सिंह (SDRF in-charge Surendra Singh) के नेतृत्व में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
करीब 14 घंटे तक चले इस गहन सर्च अभियान के बाद हिमांशु मिश्रा का लाश जलाशय में मिला।
हिमांशु मिश्रा मूल रूप से बिहार के निवासी हैं, जो वर्तमान में बेंगलुरु में रहते हैं जबकि उनकी पोस्टिंग हल्द्वानी में थी।



