
खबर सागर
पति ने अपनी ही पत्नी पर लगाया ढाई साल की बेटी की हत्या का आरोप
हरिद्वार के रूड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल यहां पर एक पति ने अपनी ही पत्नी पर मासूम बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है, हालांकि घटना चंडीगढ़ में हुई ।
मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत कराया गया, जिसके बाद मृतक मासूम को दफनाया गया, हालांकि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी नदीम चंडीगढ़ में रहता है और वहीं पर कार्य करता है, बताया गया है कि नदीम की शादी करीब पांच साल पहले रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी एक युवती के साथ हुई थी, शादी के बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया था।
बताया गया है कि इसके कुछ दिन बाद नदीम और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उनका एक दूसरे से तलाक हो गया और बच्ची को उसके पिता ने अपने पास रख लिया ।
नदीम ने बीते जनवरी माह में पास की ही रहने वाली एक युवती से निकाह कर लिया और अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ रहने लगा, जिसके बाद नदीम ने अपने माता-पिता से बच्ची को अपने साथ चंडीगढ ले जाने की बात कही, जिस पर नदीम के परिजनों ने लिखापढ़ी कर बच्ची को उसके साथ भेज दिया, वहीं बीते दिन शनिवार को उसकी ढाई साल की बेटी की मौत हो गई ।
जिसके बाद चढ़ीगढ़ पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया जहां से नदीम और उसकी दूसरी पत्नी बच्ची के शव को रविवार की देर शाम रुड़की अपने घर ले कर आ गए।
वहीं घर आने के बाद नदीम ने अपनी पत्नी पर बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया है, हालांकि नदीम की पत्नी ने बच्ची के साथ गई मारपीट की बात भी कुबूल की है।
जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया, देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को बमुश्किल समझा-
बुझाकर मामला शांत करायाI
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मामला चंडीगढ़ में होने की बात कहते हुए वहीं पर कार्रवाई करने की बात कही है, जिसके बाद बच्ची को दफनाया गया है।



