
खबर सागर
11 वाँ योग दिवस जौनपुर में धूमघाम से मनाया
योग से निरोग रहने के लिए 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ग्राम भटवाडी के प्राचीन स्थल देवीथात व विकास खण्ड थत्यूड में आयुष विभाग ग्राम समिति सहित डिग्री कालेजों में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमें भारी संख्या में प्रतिभा किया ।
नैननबाग के तहत ग्राम भटवाडी के प्राचीन स्थल देवीथात में आयुष विभाग व ग्राम समिति के तत्वाधान में धार्मिक व पर्यटक स्थल नागटिब्बा की गोद में सुन्दर व रमणीक बुग्याल स्थल
देवीथात में आयोजित हुआ । जिसमें आयुष विभाग व स्थानीय ग्राम समिती के अलाव आस पास के ग्रामीणों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमें योग
शिक्षिका पूजा व मोहित ने विभिन्न प्रकार के प्राणायाम व योग आदि का गुहर सिखाए ।
आयुष विभाग के डा. नन्द किशोर भट् ने कहा कि योग जीवन को निरोग व बुद्धी का विकास के साथ मन को शांत रखने में सहायक होता है। जिस पर हर व्यक्ति को योग को अपनी दिनचार्य के साथ योग करने की आदत डालें । जिससे जीवन सुखमय बना रहे ।
इस मौके पर डा. सिद्वार्थ पाण्डे , भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, सुनील सेमवाल, बलवीर सिंह राणा, राजेश सजवाण, दयाल शाह, मुन्ना पंवार, बलवीर सिंह रावत,सरदार सिंह,राहुल पंवार,योग शिक्षिका पूजा, मोहित आदि मौजूद रहें ।
यह भी पढ़ें –
विकास खण्ड थत्यूड़ में योग अभ्यास
विकासखंड थत्यूड़ परिसर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल के नेतृत्व में योग आचार्या सबिता गौड द्वारा योग अभ्यास कराया गया ।
इस दौरान मंडल संयोजक खेमराज भट्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयेन्द्र बिजलवाण, पूर्व मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, जिला मंत्री बीना रावत,मंडल महामंत्री अकवीर पवार और विनीता रावत, मंडल कोषाध्यक्ष राम प्रकाश भट्ट, मंडल उपाध्यक्ष शिवदास,आलोक कुमार, दीपेंद्र रावत आदि उपस्थित थे ।
यह भी जानें –
डिंग्री कालेज थत्यूड़ में योग दिवस
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओ ने योग कर स्वस्थ्य व तंदुरुस्त रहने पर योग किया ।
जिसमें डिंग्री के प्रभारी प्राधानार्य विजेन्द्र लिंगवाल, डा. संगीता कैन्तुरा, चंदा थपलियाल, संदीप कश्यप, संगीता आदि उपस्थित थे ।