
खबर सागर
धनोल्टी को जिला विकास प्राधिकरण पृथक को सीएम को ज्ञापन
पर्यटन नगरी धनोल्टी बाजार को जिला विकास प्राधिकरण से मुक्त रखने को लेकर ग्राम पंचायत व व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है ।
जिसमें धनोल्टी का जिला प्राधिकरण से मुक्त रखने की मांग की है।
ग्राम पंचापत धनोल्टी द्वारा ज्ञापन में विगत लगभग 40 से 50 सालों लोग अपना होमस्टे गेस्ट हाउस के रूप में विकसित कर स्थानीय ग्रामीण व बेरोजगार युवा अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है |
लेकिन एक वर्ष से जिला प्राधिकरण द्वारा स्थानीय व्यापारीयो को नोटिस देकर परेशान कर लोग मे भय का महौल बना हुआ है।
जब कि घनोल्टी ग्रामीण बाजार व पहाड की भौगोलिक स्थिति भिन्न होने के कारण प्राधिकरण के मानकों को पूरा नहीं किया जा सकता । जिससे प्रधिककरण की चपेट से धनोल्टी बाजार आदि समाप्ति कगार पर आने से सैकड़ो स्थानीय युवा बेरोजगार हो जाएंगे |
जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को जिलाधिकारी के माध्यम से विज्ञापन प्रेषित कर धनोल्टी बाजार को जिला विकास पु प्राधिकरण से मुक्त करने की मांग की है ।
ज्ञापन देने वाले धनोल्टी व्यापार मंडल धनोल्टी के अध्यक्ष रघुवीर रमोला,महामंत्री जगदीश सेमवाल,ग्राम पंचायत धनोल्टी के प्रशासक नीरज बेल वाल, हुण्डा,ग्राम पंचायत धनोल्टी, ग्राम पंचायत डुंडा आदि शामिल थे ।