
खबर सागर
UCC में सर्वाधिक पंजीकरण पर ग्राम पंचायत कालीगूंठ रही अब्बल
5 लाख की विकास योजना से किया गया सम्मानित
जिला सभागार चम्पावत में आयोजित समान नागरिक संहिता (UCC) सम्मान समारोह के अंतर्गत जनपद में सर्वाधिक पंजीकरण करने वाली ग्राम पंचायत कालीगूंठ (पूर्णागिरि) को 5 लाख रुपए की विकास योजना से पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट ग्राम पंचायत के रूप में यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कालीगूंठ किशोर कुमार आगरी (उप-निबंधक UCC), निवर्तमान प्रशासक/ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू पांडे तथा अन्य ग्रामीणों को 5 लाख का चैक, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग को समान नागरिक संहिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्कृष्ट विभाग के रूप में सम्मानित किया गया।
यूसीसी पंजीकरण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन में इनकी भागीदारी अनुकरणीय रही है। ग्राम पंचायत कालीगूंठ द्वारा किया गया कार्य अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा I
अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद चंपावत में अब तक 11 हजार से अधिक पंजीकरण आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो इस अभियान की सफलता और जनसहभागिता का स्पष्ट प्रमाण है।