देहरादून क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर सागर
देहरादून की क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने आपसी विवाद में लोडर चालक पर तलवार से हमला करने और स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर फायरिंग करके फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वही घटनाक्रम में शामिल दो आरोपी फरार हैं। विवाद के बाद पुलिस ने मौके से तलवार,तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिया ने बताया कि विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। विकास दोपहर को घर के पीछे लोडर स्टार्ट कर रहा था। तभी आसिफ मलिक, हम्माद, तरवेज और एक व्यक्ति ने उन पर तलवार से हमला कर पीड़ित से मारपीट भी की गई।
क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आसिफ मलिक (22) निवासी मेहूंवाला पटेलनगर मूल निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर और तबरेज चौधरी (19) निवासी इस्सुपुर कैराना शामली को गिरफ्तार किया है। प्रवेश अली उर्फ कबीर भाटी निवासी कैराना शामली और हम्माद निवासी रुड़की फरार हैं।
एसओ दीपक धारीवाल ने बताया कि आसिफ पर जानलेवा हमले के तीन मुकदमे दर्ज हैं।