उत्तराखंड
शिव शंकर लिंग होगें केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी

खबर सागर
मन्दिर समिति ने आगामी यात्रा सीजन वर्ष 2024 के लिए प्रधान पुजारियों को विभिन्न तीर्थ स्थलों में पूजा की जिम्मेदारी दे दी है ।
मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार शिव शंकर लिंग को केदारनाथ धाम में प्रधान पुजारी की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि एम टी गंगाधर लिंग मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी होगे तथा शिव लिंग विश्वनाथ मन्दिर, बागेश लिंग ओकारेश्वर मन्दिर के प्रधान पुजारी होगें ।
वही दूसरी ओर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन यात्रा के दौरान 11417 तीर्थ यात्रियों ने ओकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की ।
शीतकालीन यात्रा के दौरान ओकारेश्वर मन्दिर में 6332 पुरूषों, 3650 महिलाओं 1373 नौनिहालों व 62 विदेशी सैलानियों ने पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर मनौती मांगी ।