
खबर सागर
विश्व धरोहर फूलो की घाटी में एक दर्जन से अधिकखिले फूल
फूलो की घाटी एक जून को पर्यटको के लिये खुल गई है। जिसके बाद से देश विदेशी पर्यटको के आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है।
घाटी में इन दिनो, थमोप्सिस बरबाटा, फ्रिटीलेरिया सिर्रोसा, एनीमोन, कैल्था, पोटेटिला, सैफलैनथेरा, आइरिस, एलियम, पाइकोराइजा, पीला बुरास, सफेद बुरास, थायमस लिनियरिस प्रिमुला सहित एक दर्जन से अधिक फूल खिल चूके है।
घाटी में एक हजार से अधिक देशी विदेशी पर्यटक दीदार कर चुके है।



